Dark Horse By Nilotpal Mrinal

डार्क हॉर्स एक अनकही दास्तां विधा : उपन्यास द्वारा : नीलोत्पल मृणाल हिंद युग्म द्वारा प्रकाशित संस्करण वर्ष : 2017 मूल्य : 175.00 पाठकीय प्रतिक्रिया क्रमांक : 154 दिल्ली मुखर्जी नगर , दिल्ली का एक प्रमुख इलाका , जो उत्तर दिल्ली में स्थित है जिसका नामकरण यूं तो एक स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू महासभा के नेता स्वामी श्रद्धानंद मुखर्जी के नाम पर किया गया था , किन्तु वर्तमान में मुख्य तौर पर इसे कोचिंग संस्थानों के लिए जाना जाता है और विशेष तौर पर IAS प्रतिभागियों का तो यह मक्का मदीना है और फिर मुखर्जी नगर का बत्रा मार्केट तो एक ऐसी जगह है जहां शायद ही ऐसा कोई युवा जिसने IAS बनने का सपना देखा हो और न गया हो या कमस्कम एक बार जाने की चाहत न रखता हो । हाल ही में कहीं पढ़ा था की हमारे यहां युवा जो स्वप्न देखते हैं वे भी बहुत कुछ क्षेत्रवार निश्चित से ही हैं जैसे पंजाब का युवा चाहता है उसका एक वीडियो एलबम आ जाए तो हरियाणे के बंदे का स्वप्न होता है नई बुलेट और किसी खेल में एक पदक वहीं बिहार का युवा स्कूल जीवन में भले ही धक्के ल...