Jadu Bhari Ladki By Kishore Choudhary
"जादू भरी लड़की" ( कहानी संग्रह ) द्वारा : किशोर चौधरी विधा : कहानी हिन्द युग्म द्वारा प्रकाशित प्रकाशन वर्ष : 2015, 2020 (2nd) मूल्य : 125.00 समीक्षा क्रमांक : 194 कहानीकार किशोर चौधरी मुख्यतः अपनी भाव प्रवण शैली एवं विशिष्ठ काव्यमयी, सुन्दर प्रवाह युक्त भाषा के लिए जाने जाते हैं .उनके प्रस्तुत कहानी संग्रह में उनकी चुनिन्दा 9 कहानियां हैं जिन पर बात करने से अधिक बेहतर होगा कि उनकी इसी संग्रह कि कहानियों के कुछ चुने हुए अंश जिनसे भाव एवं भाषा दोनों का ही सुन्दर परिचय मिलता है पर एक नज़र डाल ली जाये संभवतः उसके बाद एक एक कहानी पर अथवा किसी कहानी विशेष पर कुछ भी टिप्पणी करने कि आवश्यकता ही न रहे. वैसे भी किशोर चौधरी एक जाने माने कहानीकार हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरत लेखनी के कमाल से पाठकों के दिलों को जीता है उनकी कहानियों में जहाँ एक और हमें रिश्तों कि मुश्किलात और जीवन की जटिलतायें दिखती हैं वहीँ दूसरी और रिश्तों को बहुत गहराई एवं बारीकी से समझने का अवसर भी मिलता है. उनकी कहानियों में सच्चे सरल प्रेम का कठिनतम पक...