Vihan Ki Aahat By Vandana Bajpai

विहान की आहट (कहानी संग्रह) कथाकार : वंदना बाजपायी भावना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित प्रथम संस्करण: 2025 मूल्य: 250.00 पुस्तक क्रमांक : 167 “इस प्रस्तुति का उद्देश्य सम्माननीय पाठकों को पुस्तक की विषयवस्तु एवं कथाकार की भाषा शैली इत्यादि से सरल भाषा में परिचय कराते हुए अपने विचार रखना तथा पाठक को पुनः पुस्तकों के करीब लाने का और साहित्य से जोड़ने का एक अदना सा प्रयास मात्र है।“ “ विहान की आहट ” वंदना बाजपायी जी की नवीनतम कृति है। विहान से तात्पर्य है भोर अथवा सुबह, कहीं कहीं शाब्दिक अर्थ सूरज की पहली किरण भी पढ़ने में आता है किन्तु मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में आज भी प्रातः काल को “भियाने” कहा जाता है जो की निश्चय ही विहान का शाब्दिक अपभ्रंश ही है , वैसे विहान मूलतः संस्कृत शब्द है जो की वि एवम हान दो शब्दों के योग से बनता है तथा इसे उज्जवलता एवम प्रगति के सकारात्मक प्रतीक के रूप में भी लेते हैं। पुस्तक का ब्लैक एंड वाइट कवर अपने नाम को सार्थकता प्रदान करता है तथा यूं प्रतीत होता है मानो प्रकाश अंधकार को लीलता चला जा रहा है। नई कों...