PAANI KA PANCHNAMA BY ARUN ARNAV KHARE
 
  पानी का पंचनामा     द्वारा : अरुण अर्णव खरे     विधा: उपन्यास     सुरभि   प्रकाशन द्वारा प्रकाशित     प्रथम संस्करण : 2024   मूल्य: 350.00   पाठकीय प्रतिक्रिया क्रमांक :  149       शासकीय विभागों की कार्यशैली से अमूमन हर कोई वाकिफ है गोया की गाहे बगाहे हर किसी का कभी न कभी वास्ता पड़   ही   जाता है इन विभागों से। यही कारण है की विभागों की कार्यशैली से, कर्मचारियों के कार्य व्यवहार वर्ताव एवम प्रणाली   से सभी बखूबी वाकिफ हैं किंतु वरिष्ट साहित्यकार अरुण अर्णव खरे जो ता-उम्र एक इंजीनियर के दायित्व निभाते हुए साहित्य सृजन में भी सक्रिय रहे हैं और आज विशेषतौर पर वे व्यंग्य के क्षेत्र में चिरपरिचित व सशक्त हस्ताक्षर हैं ,उनके विभिन्न कहानी संग्रह जैसे ‘पीले हाफ पेंट   वाली लड़की” , “उफ्फ ये एप्प के झमेले” ,  “कोचिंग @ कोटा”, “मेरे प्रतिनिधि हास्य व्यंग्य”, “चार्ली चैपलिन ने कहा था”   बेहद चर्चित हुए व साहित्य प्रेमियों द्वारा बहुत सराहे गए। उनकी रचनाएँ देश की लगभग हर पत्रिका   में प्रकाशित होती   रहती हैं   व्यं...
 
 
 
 
