Bahadur Rajkumari By Sanjeev Kumar Gangvar
समीक्षा क्रमांक : 90 बहादुर राजकुमारी बालकथा संग्रह द्वारा : संजीव कुमार गंगवार नवीन प्रकाशन कोलकता द्वारा प्रकाशित मूल्य : 250/- संजीव गंगवार जी साहित्य सृजन में अपने सतत श्रेष्ठ सृजन हेतु बखूबी पहचाने जाते हैं , विगत तकरीबन 25 वर्षों से वे अनगिनत रचनाओं के संग साहित्य सृजन में सक्रिय बने हुए हैं। साहित्य की अमूमन प्रत्येक विधा में उन्होनें अपना योगदान दिया है व उनकी कृतियाँ प्रबुद्ध पाठक वर्ग द्वारा बेहद सराही गई हैं। बाल साहित्य सृजन में पूर्व में भी उन्होनें कविताएं रच कर विभिन्न बाल काव्य संग्रहों के रूप में प्रकाशित किया था। प्रस्तुत पुस्तक के द्वारा उन्होनें बाल सुलभ जिज्ञासाओं एवं उम्र के सबसे खूबसूरत दौर की रुचियों के दृष्टिगत बालकथाओं का सृजन किया है एवं 14 बाल कथाओं को “बहादुर राजकुमारी” कथा संग्रह के द्वारा प्रस्तुत किया है। हाल फिलहाल में बाल साहित्य सृजन के क्षेत्र में भिन्न भिन्न कथाकारों द्वारा बाल कविताएं एवं कहानियाँ आदि सृजित कर अत्यंत सराहनीय कार्य किया जा रहा है ऐसे में यह विचारण भी अनिवार्य हो जाता है की यह भी स्पष्ट हो की