Ishwar Ki Diary By Lalan Chaturvedi
 
  कविता संग्रह :   ईश्वर की डायरी   द्वारा : ललन चतुर्वेदी   न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित   संस्करण : 2023   मूल्य              : 225. 00   पुस्तक समीक्षा क्रमांक : 87       ललन चतुर्वेदी , व्यंग्य विधा में अपनी   तीखी एवं सटीक व्यंग्य लेखन शैली के कारण सुपरिचित नाम है, जो काव्य सृजन में भी एक बेहतर मुकाम हासिल कर चुके हैं , समय समय पर उनके व्यंग्य एवं कवितायेँ भिन्न भिन्न स्तरीय पत्र पत्रिकाओं एवं वेब पोर्टल्स पर प्रकाशित होते रहते हैं एवं “प्रश्न काल का दौर” नाम से एक व्यंग्य संकलन भी प्रकाशित हो चुका है ।   वहीं ईश्वर की डायरी उनका प्रथम काव्य संग्रह है जिसमें उनकी चुनिन्दा कवितायेँ संग्रहीत की गयी हैं।    पूर्व में ललन जी की कविताये फेसबुक पर ही पढ़ीं थीं व उनकी व्यंग्य रचनाएं भी , जिनमें प्रथम तो मुख्यतः उनके शीर्षक ने ही आकर्षित किया किन्तु ज्यों ज्यों व्यंग्य रचना का पाठन   आगे बढ़ता   गया   उनके तीखे तंज एवं गंभीर कटाक्ष उनकी लेखनी के कायल बनाते गए एवं जब यह काव्य संग्...
 
