Kashmir Mithak Aur Yatharth By Prakash Chand Jain
कश्मीर : मिथक और यथार्थ विधा : शोध द्वारा: डॉ . प्रकाश चंद जैन मोनिका प्रकाशन जयपुर द्वारा प्रकाशित प्रथम संस्करण वर्ष : 2022 मूल्य : 650 पुस्तक समीक्षा क्रमांक : 193 समीक्षित पुस्तक कश्मीर : मिथक और यथार्थ कश्मीर के प्रारंभ से लेकर वर्तमान तक के हालत पर एक व्यापक शोध है जिसे डॉ . प्रकाश चंद जैन द्वारा अत्यंत गहन प्रयासों से सम्पूर्ण सन्दर्भों के संग प्रस्तुत किया गया है जो निश्चय ही कश्मीर सम्बंधित विभिन्न मिथकों को तोड़ते भी हैं साथ ही नवीन अथवा कम लोगों तक ही ज्ञात ऐसे तथ्यों को भी सामने लाते हैं जो कश्मीर के सम्बन्ध में हमारे सोचने के नजरिये में व्यापक परिवर्तन करता है. पुस्तक के माध्यम से हमें कश्मीर के लम्बे इतिहास को विस्तार से जानने का मौका मिलता है .अनेकों ऐसे तथ्य हैं जो सर्वथा अज्ञात ही रहे अथवा जिन्हें तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया यथा नेहरु का कश्मीर समस्या को न सुलझने देना व् सरदार पटेल से इसे अपने हाथ में लेना . पुस्तक इस विषय पर विस्तार से बात करते हुए विभिन्न लेखकों एवं इतिहासकारों द्वारा सृजित तथ्यात्मक विवरण के हवाले से पाठक क...