Head Ya Tale By Gita Pandit
हेड या टेल विधा : उपन्यास द्वारा : गीता पंडित बिंब प्रतिबिंब प्रकाशन द्वारा प्रकाशित मूल्य : 300 समीक्षा क्रमांक : 198 विदुषी लेखिका गीता पंडित रचित उपन्यास “हेड या टेल” नारी विमर्श , एवं मूल रूप से दाम्पत्य संबंधों में तनाव तथा बिखरते रिश्तों पर केंद्रित है किन्तु उस से भी अधिक महत्वपूर्ण वह विषय है जो इस तनाव के मूल में है जिस के विषय में आगे विस्तार से चर्चा करेंगे। लेखिका गीता पण्डित लेखन, सम्पादन में जाना पहचान नाम हैं एवं किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं , फिर बात लेखन हो अथवा विविध साहित्यिक गतिविधियां। प्रस्तुत उपन्यास में कथानक से इतर भावनात्मक लेखन प्रभावित करता है। यथास्थान संदर्भ विशेष में विभिन्न प्रख्यात कवि , मशहूर शायरों के प्रासंगिक शेरो-शायरी, कवित्त के यथोचित अंश, कोट्स रूप में प्रस्तुत किये गए हैं उनका कथानक के संग सुंदर तालमेल किया गया है जो पाठन में रोचकता एवं कहन को सौंदर्य प्रदान करते हैं। पात्र संख्या अत्यंत सीमित है मात्र दो-तीन पात्रों को लेकर एक भावनात्मकता से परिपूर्ण उपन्...